धर्मकीर्ति - नमस्कार मित्रों . स्वागत हैं आपका भारत की कहानी में . Congress की स्थापना दिसंबर 1885 में मुंबई (तब के Bombay) में एक राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई . इसके पहले president हुए w c बैनर्जी . लेकिन इस राष्ट्रीय अधिवेशन के पीछे असली मेहनत थी एक retired British civil servant AO Hume की . आज की left v right debate का विषय है Congress की स्थापना का प्रकरण . मैं धर्मकीर्ति इस विषय पर वामपंथी पक्ष रखूँगा और मेरे साथी कुमारिल भट्ट right wing पक्ष से विवेचना करेंगे . कुमारिल – धन्यवाद धर्मकीर्ति . कांग्रेस की स्थापना में एक retired British Civil Servant की भूमिका सवाल तो खड़े करती है . AO Hume सिर्फ पृष्ठभूमि में क़ाम नहीं कर रहा था , बल्कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य संयोजक था . उन दिनों , जब यातायात इतना कठिन था , Hume ने खुद Bombay, Calcutta और Madras की यात्रा की और Congress की स्थापना में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधियों को तैयार किया . इनमें से अधिकांश अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त किए बाबू लोग थे – वकील , doctors, पत्रकार और बुद्धिजीवी . ऐसा कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की...
Inspired by Amar Chitra Katha; Backed by Solid Evidence